mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / आलोट विधायक मनोज चावला इंदौर कोर्ट में हुए पेश, जेल भेजा, खाद लूटकांड मामले में थे फरार

रतलाम,09 जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम के आलोट में खाद लूटकांड मामले में कांग्रेस विधायक मनोज चावला इंदौर जनप्रतिनिधि कोर्ट में पेश हुए। जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। बता दें कि कोर्ट ने 23 जनवरी तक कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।

कांग्रेस विधायक पर सरकारी गोदाम से किसानो को खाद दिलाने के मामले में लूट का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था और बाद में इसमें डकैती की धराये भी जोड़ दी गई थी। इस आपराधिक प्रकरण में विधायक मनोज चावला फरार चल रहे थे। श्री चावला द्वारा अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था। अग्रिम जमानत का आवेदन ख़ारिज होने के बाद इंदौर की एमपी एमएलए विशेष कोर्ट ने गुरुवार को आरोपी मनोज चावला को 23 जनवरी तक हाजिर होने का समय दिया था।

लूट और अन्य धाराओं में प्रकरण हुआ था दर्ज
दरअसल, आलोट में सोसायटी से किसानों को समय पर यूरिया खाद नहीं मिल रहा था। यह सूचना मिलने पर आलोट विधायक मनोज चावला मौके पर पहुंचे और उन्होंने गोदाम का शटर उठाकर किसानों को यूरिया खाद ले जाने कह दिया। जिसके बाद किसानों ने पूरी खाद लूट ली। इस मामले में कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करते हुए विधायक मनोज चावला और अन्य कांग्रेस नेताओं पर लूट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था।

Back to top button