January 23, 2025

Jinnah Gandhi : अखिलेश यादव ने सरदार पटेल और महात्मा गांधी से कर दी जिन्ना की तुलना,कहा-जिन्ना ने दिलाई आजादी

akhilesh

हरदोई ,01 नवंबर (इ खबरटुडे)। एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रविवार को अजब बयान दे डाला।उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे अखिलेश यादव ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) आजादी के नायक थे। अपने भाषण में उन्होंने जिन्ना की तारीफ की। उन्होंने कहा की जिन्ना गांधी और पटेल की सोच एक ही थी।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना को आजादी का नायक बताया है। उन्होंने कहा कि जिन्ना ने आजादी के लिए संघर्ष किया है।उन्होंने मोहम्मद जिन्ना की तारीफ की है। अखिलेश यादव ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मोहम्मद जिन्ना से तुलना की है।

क्या बोल गए अखिलेश यादव?

जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे। इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे। साथ ही कहा कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और बैरिस्टर बने और आजादी दिलाई। अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे।

बीजेपी और RSS पर बोला तीखा हमला

बीजेपी पर तीखे वार करते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि आज देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि वह लौह पुरुष सरदार पटेल ही थे, जिन्‍होंने देश को बांटने वाली सोच (RSS) पर प्रतिबंध लगाया था। सरदार पटेल का हवाला देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘वह जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे। इसलिए उन्‍हें आयरनमैन भी कहा जाता है। लौह पुरुष सरदार पटेल ने एक विचारधारा पर पाबंदी लगाया था। लेकिन आज जो देश की बात कर रहे हैं, वह हमें और आपको जाति और धर्म में बांटने का काम कर रहे हैं।’

You may have missed