January 23, 2025

love jihad: मुजीब ने मनीष बनकर की दोस्ती, दुष्कर्म के बाद बना रहा था मतांतरण के लिए दबाव

love jehad

भोपाल,31 दिसंबर (इ खबर टुडे)। प्रदेश में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके परिचित युवक के खिलाफ दुष्कर्म, मप्र. धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पहले से शादीशुदा आरोपी मुजीब ने अपना नाम मनीष बताकर युवती से दोस्ती की। बाद में शादी करने का झांसा देकर युवती से ज्यादती करने लगा। युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो मुजीब उर्फ मनीष ने उससे धर्म परिवर्तन के लिए बोला। पुलिस ने की आरोपी की तलाश शुरू ।

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई। उसमें बताया कि 2020 में लगे लाकडाउन के दौरान कुछ लोग कालोनी में राशन आदि की मदद पहुंचाने आते थे। तब उनमें से एक युवक से युवती की पहचान हो गई। युवक ने अपना नाम मनीष बताया था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। प्रेम प्रसंग के दौरान तीन अक्टूबर 2021 को मनीष ने उसे मिलने के लिए बुलाया। वह उसे बारहमहल के पास एक कमरे में ले गया। वहां उसने युवती के साथ दुष्‍कर्म किया की। विरोध करने पर उसने युवती से कहा कि वह उसके साथ शादी करेगा। इसके बाद मनीष उर्फ मुजीब ने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।

13 दिसंबर को भी उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अचानक मनीष उर्फ मुजीब ने युवती से दूरी बनाना शुरू कर दी। युवती ने जब मनीष के बारे में पता किया तो पता चला कि मनीष नाम से दोस्ती करने वाला युवक दूसरे धर्म का है। उसका नाम मुजीब है और वह पहले से शादीशुदा भी है। पेशे से मैकेनिक मुजीब गैराज का संचालन करता है। किसी तरह संपर्क कर युवती ने उससे शादी करने को बोला तो उसने युवती पर धर्म परिवर्तन करने की शर्त रख दी। युवती की शिकायत की जांच के बाद मनीष उर्फ मुजीब के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

You may have missed