November 23, 2024

एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ बजरंग दल का चक्का जाम,सभी मांस की दुकानों का निरीक्षण कर सेपलिग की जांच की कार्यवाही हुई शुरू :देखिये वीडियो

रतलाम 15 मई( इ खबर टुडे ) इदगाह इलाके में गोवंश को काटकर फेक देने की घटना के बाद आक्रोशित बजरंग दल का चक्का जाम एसडीएम संजीव पांडे के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। वही रतलाम पुलिस,प्रशासन, नगर निगम एवं वेटनरी की संयुक्त टीम के द्वारा सभी मांस की दुकानों का निरीक्षण कर सेपलिग व लाइसेंस चेकिंग एवं सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सुबह ईदगाह इलाके में भेरू जी के मंदिर पर गोवंश को काट कर फेंके जाने की घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था । आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों बजरंग दल हिंदू जागरण मंच आदि के कार्यकर्ताओं ने तोपखाना चौराहे पर चक्का जाम कर दिया था बजरंग दल की मांग थी कि घटना के दोषियों को गिरफ्तार किया जाए इसके साथ ही शहर में चल रही मटन की अवैध दुकानों को तुरंत बंद किया जाए।जिसके बाद रतलाम पुलिस,प्रशासन, नगर निगम एवं वेटनरी की संयुक्त टीम के द्वारा सभी मांस की दुकानों का निरीक्षण कर सेपलिग व लाइसेंस चेकिंग एवं सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है।

मटन का व्यवसाय करने वाले सभी व्यवसायियों के लाइसेंस की जांच की जाए प्रदर्शनकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं से चर्चा करने पहुंचे एसडीएम संजीव पांडे ने समस्त मांगों को मानते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया उसके बाद बजरंग दल अपना चक्का जाम समाप्त कर दिया बजरंग दल नेताओं ने चेतावनी दी है शाम तक यदि आरोपी नहीं पकड़े गए तथा अवैध मटन दुकानों कोबंद ना किया गया तो बजरंग दल अनिश्चितकालीन रतलाम बन्द का आव्हान करेगा

You may have missed