November 23, 2024

Akash Missile Test : भारत को मिली एक कर उपलब्धि,आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण, ‘दुश्मन’ के उड़ते विमान को ध्वस्त किया

The Defence Research and Development Organisation (DRDO) successfully test fired AKASH-MK-1S missile from ITR, Chandipur, Odhisa on May 27, 2019.

नई दिल्ली,28 सितंबर(इ खबर टुडे)। भारत को एक और उपलब्धि मिली है। जमीन से आसमान में मार करने वाले आकाश मिसाइल के अडवांस वर्जन का परीक्षण सोमवार को सफल रहा। ओडिशा के चांदीपुर इंटिग्रेडेट टेस्ट रेंज (ITR) से दागे गए इस मिसाइल ने टारगेट को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया। ‘आकाश प्राइम’ मिसाइल ने दिखाया कि वह किस तरह दुश्मन के विमानों का पता लगाकर इसे ध्वस्त करने में सक्षम है।

डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने कहा कि ‘आकाश प्राइम’ का ओडिशा के चांदीपुर आईटीआर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इसने मानवरहित एरियल टारगेट को दुश्मन का विमान मानते हुए इसकी तलाश की और मार गिराया। मिसाइल में नए फीचर्स जोड़ने के बाद पहली बार इसका परीक्षण किया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, ”वर्तमान आकाश प्रणाली की तुलना में ‘आकाश प्राइम’ में सटीकता के लिए आर एफ का पता लगाने की स्वदेशी तकनीक लगी है। अन्य सुधार के चलते भी ऊंचाई पर कम तापमान वाले वातावरण में यह भरोसेमंद प्रदर्शन कर सकती है।”

You may have missed