May 19, 2024

Crime news : शराब ठेकेदार की हत्या के आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भाटखेड़ा गांव में आरोपी लोकेंद्र के घर पर कार्रवाई

रतलाम,24 मई (इ खबरटुडे)। शराब दुकान के कलेक्शन के रुपयों के विवाद में पार्टनर ठेकेदार के साढ़ू की हत्या कर रुपये लूटने के मुख्य आरोपित व अन्य आरोपी दो दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए है। पुलिस तलाश में दबिश दे रही है। वहीं प्रशासन ने आरोपितों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है।

मंगलवार सुबह जिला, पुलिस व राजस्व विभाग के अमले ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी लोकेंद्रसिंह चन्द्रावत के ग्राम भाटखेड़ा में स्थित अवैध निर्माण पर बुलडोजल चलाने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी की मदद से उसका अवैध मकान कुछ ही देर में तोड़ दिया गया।

उल्लेखनीय है कि ग्राम बरखेड़ाकला, नेगरून, खजूरी देवड़ा व थूरिया में स्थित शराब दुकानों का एक ग्रुप है। उक्त दुकानों का ठेका धर्मवीर सिंह, विजय व लोकेंद्र सिंह ने पार्टनरशीप में ले रखा है। एक पक्ष में धर्मवीर व विजय और दूसरे पक्ष में पार्टनर लोकेंद्र सिंह है। धर्मवीर का साढ़ू शक्ति सिंह चंद्रावत निवासी ग्राम बोरदिया जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) 21 मई की रात साथी विजय, प्रवीण व महेंद्र के साथ ग्राम नेगरुन स्थित दुकान से सिल्लक (कलेक्शन) की राशि लेकर बोलेरे वाहन से बामनखेड़ी-ताल मार्ग होकर जा रहा था। तभी रात करीब एक बजे ग्राम बामनखेड़ी के समीप बोरबड़ा हनुमान मंदिर के पास पहले से घात लगाकर बैठे लोकेंद्रसिंह व उसके साथियों ने सड़क पर आकर वाहन रोककर हमला बोल दिया था।

तलवार व लोहे की राड से मारपीट की थी। विजय, प्रवीण व महेंद्र जैसे-तैसे वहां से भाग निकले और शक्ति सिंह आरोपियों के बीच फंस गया था। उस पर तलावर व राड से हमला किया था। शक्तिसिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। हमलावर शक्ति सिंह के पास से 24 हजार से अधिक रुपये भी लूट ले गए थे। थाना प्रभारी महेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, तलाश जारी है।

आरोपियों की तलाश में दबिश
पुलिस ने मुख्य आरोपी लोकेंद्र सिंह, मांगू सिंह, सुमेर सिंह, ध्रुव, प्रकाश, कृष्णपाल, अंकित सहित दस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में लूट व हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने अनेक स्थानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी नहीं मिले। इधर प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण का पता लगाना शुरू किया व मंगलवार सुबह ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे के बीच दल ग्राम भाटखेड़ा पहुंचा व लोकेंद्रसिंह के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds