May 15, 2024

ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचा प्रशासन का बुलडोजर, महाकाल सवारी के दौरान थूकने वालों के मकान तोड़े

उज्जैन,19जुलाई(इ खबर टुडे)। बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने और कुल्ला कर पानी फेंकने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड विधान की धारा-1860 के तहत 295 ए, 153 ए, 296 और 505 के तहत प्रकरण दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह और एक बालक को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ पहुंचाने के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह इनके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की। सुबह पुलिस इन बदमाशों के मकान तोड़ने के लिए ढोल बजाकर पहुंची। पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मकान तोड़ने की कार्रवाई के दौरान नगर निगम का अमला ढोल धमाकों के साथ बदमाशों के घर पुलिस बल और पोकलेन, जेसीबी के साथ पहुंचा। जहां, उन्होंने मकानों को गिराने की कार्रवाई की। नगर निगम और प्रशासन के अफसरों ने मकानों को तोड़ने के लिए मंगलवार को ही इन मकानों के दस्तावेज खंगाले थे। जिनमें दो मकानों में विसंगति सामने आई थी जिसके बाद आज यह मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई।

जेसीबी से उतारा सामान
पुलिस जैसे ही टंकी चौक स्थित सुपर गोल्ड बेकरी के पास स्थित बदमाशों का मकान तोड़ने पहुंची, तो मकान में रह रहे लोगों ने मकान से सामान निकालने के लिए कुछ समय मांगा, जिसके बाद जेसीबी से मकान में रखें कूलर, एसी, फ्रीज और अन्य सामान बाहर निकाला गया। इलाके में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds