mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Strike on Accused : दिवेल और चिकलाना के उपद्रवियों पर प्रशासन की स्ट्राईक, दिवेल में आरोपी मुश्ताक का अवैध निर्माण ढहाया,अवैध कब्जे भी हटाए(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,29 जनवरी (इ खबरटुडे)। सैलाना थाने के ग्राम दिवेल में गणतंत्र दिवस की रात्रि को मन्दिर में जूतों सहित घुसकर पुजारी परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब प्रशासन की स्ट्राइक शुरु हो गई है। प्रशासन के अमले ने आज दिवेल पंहुचकर आरोपियों के अवैध निर्माण ढहा दिए। इसी तरह चिकलाना में आरोपियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे भी हटाए गए।

प्रशासन का अमला रतलाम ग्रामीण एसडीएम कृतिका भीमावत के नेतृत्व में बुलडोजर के साथ दोपहर करीब दो बजे दिवेल पंहुचा। प्रशासनिक अमले में एसडीओपी,टीआई तहसीलदार समेत राजस्व और पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। अवैध निर्माण ढहाने की कार्यवाही के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

एसडीएम सुश्री कृतिका भीमावत ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी मुश्ताक द्वारा अवैध रुप से निर्मित किए गए मकान को ढहाया गया। मुश्ताक का घर संकरी गली में था,और जेसीबी मशीन वहां जा नहीं सकती थी,इसलिए मकान ढहाने का काम श्रमिकों द्वारा करवाया गया। आरोपी के मकान को ढहाने में करीब चार घण्टे का वक्त लगा। सुश्री भीमावत ने बताया कि मन्दिर के पास स्थित एक भूखण्ड पर आरोपियों द्वारा अवैध कब्जा करके रखा गया था। प्रशासन के दल ने यह अवैध कब्जा भी हटवाया।

इसी तरह ग्राम चिकलाना में डीजे बन्द कराने के नाम पर हिन्दुओं के धार्मिक जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपियों के अवैध कब्जे हटाए गए। आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती की जा रही थी। प्रशासन के एक अन्य दल ने मौके पर पंहुच कर अवैध कब्जा कर की जा रही खेती पर जेसीबी मशीन चलवा दी और जमीन का कब्जा ले लिया गया। चिकलाना में भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

Related Articles

Back to top button