January 12, 2025

रतलाम / ऑक्सीजन पाइपलाइन चोरी को हल्के में न ले प्रशासन – गोविंद काकानी

oxygen_cylinders

रतलाम,28 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने जिला चिकित्सालय अस्पताल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है कि कल रात्रि जिला बाल चिकित्सालय से चोरी ऑक्सीजन पाइप लाइन को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। तत्काल उस अपराधी को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए क्योंकि उसकी गलती से कई नन्हे बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी। जिन्हे ऑक्सीजन लग रही होती। इसी के साथ पाइपलाइन ऑक्सीजन तेजी से निकलती और बड़ी आग लगने की संभावना बन जाती।

रोगी कल्याण समिति बैठक में भी असामाजिक तत्वों के बारे में बात उठाई थी। उन्हीं तत्वों द्वारा आज का घटना को अंजाम दिया गया है। ऑक्सीजन की पाइप लाइन कॉपर की बनी होती है कॉपर का मूल्य अधिक होने के कारण रिपेयरिंग में भी बहुत खर्चा आएगा अभी शुरुआत हुई है अतः ऐसे अपराधी को तत्काल सजा मिल जाएगी तो भविष्य में गंभीर घटना से मुक्ति मिलेगी। अन्य जगह से खड़ी हुई दिख रही पाइपलाइन को तत्काल दुरुस्त किए जाने का आदेश प्रशासन द्वारा दिया जाए।

जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने मांग की है कि तत्काल जिला चिकित्सालय के अस्पताल में उच्च कोटि के कैमरे लगाए जाएं और सिक्योरिटी व्यवस्था में सुधार लाना अत्यंत आवश्यक है।

You may have missed