strict action/प्रतिबंधित व्यावसायिक क्षेत्रों में फल-सब्जी व अन्य सामान विक्रय करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही ,7 व्यक्तियों पर जुर्माना
रतलाम,२० मई(इ खबर टुडे)। यातायात प्रबंधन तंत्र को व्यवस्थित किये जाने हेतु रतलाम नगर के व्यावसायिक क्षेत्रों में फल-सब्जी व अन्य सामग्री जमीन एवं ठेलागाड़ी पर सड़क एवं फुटपाथ आदि पर विक्रय करना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है इसके बाद भी ऐसे फल-सब्जी व अन्य विक्रेता जो कि व्यावसायिक क्षेत्रों में जमीन एवं ठेलागाड़ी पर सड़क एवं फुटपाथ आदि पर व्यवसाय किया जा रहा है ऐसे व्यवसायियों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत 20 मई गुरूवार को 7 विक्रेतओं पर जुर्माना किया गया।
जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार व्यावसायिक क्षेत्रों में फल-सब्जी व अन्य सामग्री जमीन एवं ठेलागाड़ी पर सड़क एवं फुटपाथ आदि पर व्यवसाय करने पर राजेश , अनिल पर 250-250, कैलाश , संदीप, रामदास 200-200 व चंदाबाई तथा राजू पर 100-100 रूपये का जुर्माना किया। जुर्माना किये जाने के बाद भी व्यावसायिक क्षेत्रों में फल-सब्जी व अन्य सामग्री जमीन एवं ठेलागाड़ी पर सड़क एवं फुटपाथ आदि पर विक्रय करते पाये जाने पर ठेलागाड़ी व अन्य सामग्री जब्त की जायेगी।
सब्जी-फल का निर्धारित स्थलों पर ही होगा विक्रय,अन्य स्थानों पर विक्रय करने पर होगी जब्ती की कार्यवाही
तय स्थानों के अलावा ठेले पर, सड़क किनारे, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थान, चौराहे आदि पर फल-सब्जी विक्रय करने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
फल-सब्जी विक्रेता नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल त्रिवेणी रोड कल्याण नगर के सामने, छत्रीपुल पंजाबी धर्मशाला के पास, सैलाना ब्रीज के साईड व द्वारका रेसिडेंसी के सामने, साक्षी पेट्रोल पम्प के सामने तथा विनोबा नगर ग्रीड के पास फल-सब्जी का विक्रय करना सुनिश्चित करें अन्यथा ठेले, फल-सब्जी व अन्य सामग्री जब्त कर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।