November 23, 2024

last month: हानिकारक, ज्वलनशील भंडारण तथा कबाड़ के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी, छोटे स्तर पर धंधा करने वालों को 1 माह का समय : कलेक्टर

रतलाम,25 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में ज्वलनशील विस्फोटक सामग्रियों के भंडारण, विक्रय करने वाली दुकानों, गोडाउंस को निगम सीमा से अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा सतत जारी रहेगी। शहर के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। शनिवार को कबाड़ी व्यवसाय करने वालों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला था।

कलेक्टर ने दो टूक शब्दों में कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी। जो 10 बाय 10 या 10 बाय 20 के छोटे प्लाट की अपनी निजी भूमि पर व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें शपथ पत्र देने पर कि उनके द्वारा अग्नि सुरक्षा का प्रावधान किया गया है, एक माह का समय और दिया जाएगा परंतु बड़े व्यवसायियों के विरुद्ध सतत कार्यवाई की जाकर नगर निगम सीमा से स्थानांतरित किया जाएगा।

शिकायत समाधान नहीं होने पर एसडीएम या तहसीलदार मौके पर जाएं
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार शाम राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर द्वारा अभिलेख शुद्धिकरण अभियान में संपन्न कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही राजस्व संबंधी अन्य शिकायतों के निराकरण की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद, एसएलआर रमेश सिसोदिया, तहसीलदार गोपाल सोनी आदि उपस्थित थे। सैलाना, आलोट, जावरा एसडीएम वीसी से कनेक्ट थे।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पटवारी रिपोर्ट के आधार पर एक भी पेंडेंसी नहीं रहे। जिन प्रकरणों में पटवारी की रिपोर्ट पर संतुष्टिदायक समाधान नहीं होता है उनमें एसडीएम या तहसीलदार खुद मौके पर जाएं। मौका निरीक्षण करते हुए तस्दीक करें, शिकायतकर्ता से चर्चा करें। उसकी संतुष्टि बाद ही अंतिम निराकरण या फोर्स क्लोज किया जाए।

बैठक में ताल तहसील के अभिलेख शुद्धिकरण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 5 गांव के पटवारियों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा 1 सप्ताह का समय नियत किया गया। उक्त अवधि में कार्य नहीं होने पर उक्त सभी पटवारियों को निलंबित कर दिया जाएगा और अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि पटवारियों को अभियान के कारण राजस्व के मूल कार्यों के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं दिया गया है। जावरा के तहसीलदार द्वारा कार्यों का उचित संपादन नहीं किए जाने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सक्रियता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।

कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हमें अभिलेख शुद्धीकरण अभियान में प्रदेश के टॉप जिलों में सम्मिलित होना है। जावरा एसडीएम को निर्देशित किया गया कि जिन पटवारियों के विरुद्ध कार्यवाही करना है तत्काल की जाए। जावरा की एक अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण में तहसीलदार को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। स्वामित्व अभियान की भी समीक्षा की गई। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखाओं में गबन के मामलों में वसूली के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।। कलेक्टर ने कहा कि आगामी बैठक 1 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

You may have missed