January 23, 2025

रतलाम :कैफे में बैठे लोगो को आरोपी युवक ने दिखाया अश्लील वीडियो ,पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

poran video

रतलाम,31 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के ओधोगिक थाना क्षेत्र में युवक द्वारा कैफे में सार्वजनिक रूप से अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आया है। कैफे मौजूद अन्य लोगो की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

ओधोगिक थाना प्रभारी रेवल सिंह बरडे से मिली जानकारी के अनुसार समीर पिता अब्दुक रसीद कुरैशी निवासी जनता नगर नयागॉव के खिलाफ अभिजीत सिंह पिता जीतेन्द्र राठौर निवासी जवाहर नगर ने आरोपी समीर द्वारा राम मंदिर क्षेत्र में स्थित चाय शाला कैफे हाउस में सार्वजनिक रूप से अश्लील वीडियो दिखाने को लेकर ओधोगिक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी समीर ने जान-पूछकर मोबाईल में अश्लील वीडियो चलाकर कैफे में बैठे लोगो की ओर मोबाईल कर वीडियो दिखाया।

इस दौरान कैफे में बैठे अभिजीत ने ओधोगिक थाने में पहुंचकर पुलिस को उक्त मामले की जानकारी देते हुए आरोपी समीर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी समीर के खिलाफ धारा 67 सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम 2000 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। फ़िलहाल आरोपी फ़रार है ,पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

शहर के कई कैफे में खुले आम हो रहे ऐसे घटनाक्रम
उक्त मामला केवल शिकायत मिलने पर उजागर हुआ है। लेकिन शहर के कई कॉफ़ी शॉप और चाय कैफे पर ऐसे घटनाक्रम आये दिन होते रहे है। जहा सार्वजनिक रूप से समूह में बैठे लोग मोबाईल में अश्लील वीडियो देखते हुए देखे जा सकते है। इन में अधिकांश कम उम्र के स्कूली बच्चे और युवतिया भी शामिल है।

You may have missed