January 22, 2025

Rape blackmail/आरोपी युवक ने किया बहन की सहेली का बलात्कार ,जबरदस्ती मांग में सिंदूर भरकर फोटों खींच कर करता ब्लैकमेल

poran video

इंदौर ,02मार्च(इ खबर टुडे)।इंदौर में एक युवक ने अपनी ही बहन की सहेली से घर में घुसकर रेप किया। इसके बाद जबरदस्ती मांग में सिंदूर भरकर फोटों खींच लिए। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता की शादी कहीं और तय हुई तो वहां भी फोटो भेजकर सगाई तुड़वा दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भंवरकुआं TI संतोष दूधी ने बताया कि, पालदा में रहने वाली 18 साल की छात्रा ने आरोपी कुणाल पिता राजेश सकंत निवासी शुक्ला नगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कुणाल की बहन की सहेली ने ही उस पर रेप और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है।

पीड़िता ने बताया कि 11वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान दो साल पहले आरोपी से उसकी पहचान हुई थी। आरोपी उसकी सहेली का भाई है। इसके बाद 21 दिसंबर 2020 को आरोपी ने दोपहर में घर में जबरदस्ती आकर शारीरिक संबंध बना लिए थे। मांग में सिंदूर भर कर फोटो ले लिए थे। इसके बाद से कुणाल लगातार ब्लैकमेल करने लगा।

फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा रेप
आरोपी ने छात्रा का फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया। इसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर परिवार वालों को पूरी बात बताई। पीड़िता के परिवार ने कुणाल को बुलाकर समझाइश दी, लेकिन उसने पीड़िता के भाई को जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता के मंगेतर को फोटो भेजा
पीड़िता ने बताया कि 25 फरवरी को आरोपी ने बाणगंगा में रहने वाले उसके मंगेतर को कुछ फोटो भेज दिए। वहीं कुछ फोटो दोस्तों में भी वायरल कर दिए। इसके बाद मंगेतर के परिवार वालों ने फोन पर जानकारी देकर सगाई तोड़ दी। मामले में पीड़िता मंगलवार को थाने पहुंची। यहां आरोपी पर केस दर्ज करवाया। रात में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

You may have missed