mainब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेशरतलाम

मन्दसौर के जज की कार से सोने के गहने चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार,गहने बरामद

रतलाम,17 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। सैलाना रोड रेलवे ओवर ब्रिज पर मन्दसौर में पदस्थ न्यायाधीश की कार से एक लाख तीस हजार रु. मूल्य के स्वर्णाभूषण चुराने वाले आरोपी को शहर की दीनदयाल नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

चोरी करने वाला आरोपी नाबालिग युवक था,जिसने कार में से गहनों के अलावा जज का परिचय पत्र,पर्स,एटीएम कार्ड आदि भी चुरा लिए थे। पुलिस ने चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मन्दसौर श्रम न्यायालय के न्यायाधीश जय पाटीदार किसी काम से रतलाम आए थे। मंगलवार की शाम वे पावर हाउस रोड से जा अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान पैदल जा रहे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हे इशारा करके बताया कि कार से आईल टपक रहा है।

न्यायाधीश श्री पाटीदार ने उसकी बात पर वहां तो ध्यान नहीं दिया,लेकिन सैलाना रोड रेलवे ओवर ब्रिज पर उन्होने अपनी कार रोक कर बोनट चैक करने की कोशिश की। बोनट खोलकर कार चैक करने के बाद वे जैसे ही कार में लौटे तो सीट पर रखा पर्स गायब हो चुका था। साथ ही दो तोले सोने के गहने भी नदारद थे। पर्स के साथ उनके दस्तावेज परिचय पत्र,एटीएम कार्ड आदि भी गायब हो चुके थे।

न्यायाधीश ने सारे मामलेकी रिपोर्ट पुलिस को की। हाट की चौकी पुलिस चौकी पर अ5ात आरोपी के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की। दीनदयाल नगर टीआई सुरेन्द्र कुमार गडरिया और चौकी प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

विशेष टीम ने मुखबिरों के तंत्र को सक्रिय करके मामले की तफ्तीश प्रारंभ की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरी करने वाले नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लेकर चुराए गए सोने के आभूषण,न्यायाधीश का एटीएम कार्ड,पर्स इत्यादि जब्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button