January 23, 2025

रतलाम :दो साल में रूपये ढाई गुना करने की बात कर आरोपियों ने की 20 लाख से अधिक की धोखाधड़ी

chit_fund froud

रतलाम ,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में बीते कुछ महीनो मे अधिकांश थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन और ऑफ लाइन धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज हो चुके है। लेकिन पुलिस किसी भी मामले में कोई ठोस कार्यवाही तथा निराकरण करने में असक्षम साबित हो रही है। जिसके चलते धोखाधड़ी की रकम में बढ़ोतरी सामने आ रही है। हाल ही में जिले के दो बत्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 लाख से अधिक की धोखाधड़ी मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार लोकेन्द्र पिता कालुरामजी पंवार उम्र 30 वर्ष निवासी 56 टीआईटी रोड रतलाम ने दो बत्ती थाने में आरोपी कमल चौधरी पिता नामालुम नि. ग्राम डकाच्या देवास, अनाया एग्रो एलएलपी लिमिटेड रिलायंबल पार्टनर संचालक विशाल ताडी नि. नामालुम तथा .बी प्राइम लिमिटेड संचालक रूपेश रामबाहु गंधारे नि. नामालुम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

आरोपियों ने लोकेन्द्र को दो साल में रूपये ढाई गुना करने का हवाला देते हुए 20 लाख 5 हजार 7 सौ रूपये की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने फ़रियादी को मुनाफ दिलाने का कह कर 14 लाख रूपये का चैक बतोर ग्यारंटी लिया और बाक़ी की राशी अलग -अलग समय पर मोबाईल से आदि साधन से कम्पनी मे जमा करवाये गये ।

आरोपियों द्वारा इस बीच लोकेन्द्र के खाते में केवल व 2 लाख 85 हजार रूपये ही जमा करवाये। बाकी 20 लाख 5 हजार रूपये आज तक वापस नही किये मामले में आरोपीयो ने 20 लाख 5750 रूपये धोखाधडी कर अपने खाते मे जमा करवाये गये। लोकेन्द्र ने कई बार कमल चौधरी, विशाल ताडी तथा रूपेश रामबाहु गंधारे ने बाक़ी राशि की मांग की तो उक्त तीनो आरोपी बहाने बनाकर रूपये लौटाने मना करने लगे।

जिसके बाद फरियादी लोकेन्द्र ने दो बत्ती थाने पहुंचकर उक्त तीनो आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने लोकेन्द्र के शिकायत पर तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 420,409 भादवि व 4(1) म.प्र. निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधि.2000 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

You may have missed