तीन किलो 200 ग्राम गांजे के साथ बाईक सहित धराया आरोपी
उज्जैन,23 मई (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार) ।कायथा थाना पुलिस ने बडनगर के अस्थाई निवासी राजेश पिता बंशीलाल 22 को पकड़कर उसके पास से 3 किलो 200ग्राम गांजा बरामद किया है।आरोपी बाईक पर सवार होकर गांजा लेकर जा रहा था। आरोपी का कृत्य धारा 8/20 स्वापक औषधी एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत पाए जाने से थाना कायथा पर अपराध क्रमांक 91/22 दर्ज किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के अनुसार थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कीएक व्यक्ति अवैध पदार्थ गांजा लेकर काले रंग की मोटरसाइकल से रामपुरा लक्ष्मीपुरा
आम रोड से निकलने वाला है। थाना प्रभारी कायथा प्रदीप सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।
उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध रुप से 3 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 32000 (बत्तीस हजार रूपए) मादक पदार्थ, प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल कीमती लगभग ₹1,00,000(एक लाख रुपए) मिलने पर विधिवत जप्त कर कार्यवाही पश्चात आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है और बडनगर में रहकर स्क्रेप खरीदी का काम करता है।उसे रोज 200-300 की कमाई होती है।गांजा ले जाने पर उसे प्रतिकिलों 2-3 हजार रूपए की इंकम होने पर वह माल लेकर जा रहा था।पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य जानकारी हासिल कर रही है।