January 23, 2025

रतलाम / पुलिस जवान से ड्यूटी के दौरान आरोपी ने की मारपीट, वायरलेस भी तोडा

police001

रतलाम,14 जुलाई(इ खबर टुडे)। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत पुलिस जवान से गश्त के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार – शनिवार रात को पावर हाउस रोड पर घटित हुई। आरोपी ने जवान का वायरलेस सेट भी तोड़ दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक राहुल पिता कैलाशचन्द्र मारु उम्र 33 साल निवासी थाना स्टेशन रोड पर शुक्रवार – शनिवार की दरमियान को रात्रि में गस्त की ड्यूटी कर रहे थे। गश्त करते हुए पावर हाउस रोड स्थित कलाली पर पहुंचे। तभी आरोपी शुभम पिता बाबुलाल कुमावत करीब 23 वर्षीय निवासी पंथ पिपलौदा थाना ताल हाल मुकाम न्यु रोड रतलाम ने आरक्षक से मारपीट करते हुए अश्लील गालिया देने लगा। और जवान के पास मौजूद वायरलेस सेट भी तोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपी शुभम के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायलय के पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

You may have missed