Drug Smuggling : अवैध मादक पदार्थ एम डी एवं ब्राउन शुगर (स्मैक) की तस्करी करता आरोपी गिरफ्तार,हज़ारो रु के मादक पदार्थ बरामद
रतलाम,19अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिले के जावरा शहर की औ. क्षेत्र पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हज़ारो रु. मूल्य क्र स्मैक और एमडी (MDMA) ड्रग्स बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जावरा औद्योगिक थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मोटरसायकल HF डिलक्स क्र RJ 35 SM 2119 से आजाद खा पिता बुगदाद शाह निवासी परवलिया का अवैध मादक पदार्थ स्मैक व एमडी ड्रग्स छिपाकर कालूखेङा तरफ से भीमाखेङी फाटक जावरा होते हुए रेल्वे अंडर ब्रिज के पास से होते हुए जावरा चौपाटी तरफ जाने वाला है। सूचना के आधार पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर के बताये स्थान भीमाखेङी फाटक से आगे ,रेल्वे ब्रिज के निचे थाना औ,क्षेत्र जावर पर नाकाबन्दी की गयी ।
कुछ देर बाद सूचना अनुसार एक मोटरसायकल HF डिलक्स क्र RJ 35 SM 2119 आती दिखाई दी जिसको घेराबंदी कर रोका गया। मोटर साइकिल चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आजाद खा पिता बुगदाद शाह उम्र 46 साल निवासी परवलिया थाना रिगंनोद का होना बताया। तलाशी लेने पर आजाद खा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 10.60 ग्राम स्मैक किमती 20,000/- रुपये एवं 22 ग्राम एमडी (MDMA) ड्रग्स किमती 44000 /- रुपये की मिली। जिसे मौके पर जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 616/19.10.24 धारा 8/21,22 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी आजाद खां को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जा रही है ।
जप्त सामग्री
10.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक किमती 20,000/- रुपये
22 ग्राम एमडी (MDMA) ड्रग्स किमती 44000 /- रुपये।
एक मोटरसायकल हिरो एचएफ डिलक्स RJ 35 SM 2119 किमती 50,000/- रुपये
मोबाईल OPPO A 38 किमती 6000/- रुपये
कुल जप्त सामग्री किमती 1,20,000 /- रुपये
गिरफ्तार आऱोपी आजाद खा पिता बुगदाद शाह उम्र 46 साल निवासी परवलिया थाना रिगंनोद
सरहानीय भूमिका
मादक पदार्थ के तस्कर को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम,उनि राकेश मेहरा, सउनि जसराज चन्देल, प्र.आर. 52 संजय आंजना, प्र आर 658 हर्षवर्धनसिंह, प्रआर 482 महेन्द्रसिंह चोहान, प्र आऱ 786 विष्णु चंन्द्रावत, प्र आऱ 78 हेमन्त लिम्बोदिया, आरक्षक 252 मनोहर एवं आरक्षक 517 दीपराजसिंह,म.आर 1128 कोशल्या धनगर, आर 683 रविन्द्रसिंह राठौर, आर 858 रविन्द्रसिंह चौहान, आर 529 भूपेन्द्रसिंह, थाना औद्यौगिक क्षैत्र जावरा एवं आर 218 विपुल भावसार आदि की भूमिका सराहनीय रही।