December 23, 2024

ग्राम दिवेल में खेत पर सो रहे किसान की हत्या के मामले में फरार 20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-12-08 at 13.22.34

रतलाम, 08 दिसंबर (इ खबर टुडे)। रतलाम पुलिस ने 9 नवंबर को चौकी धामनोद थाना सैलाना के ग्राम दिवेल निवासी हिम्मतसिंह पिता करणसिंह देवड़ा जाति राजपूत की खेत पर सोने के दौरान हत्या के मामले में वारदात में शामिल 20 हजार के फ़रार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफतला प्राप्त की है। वही वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।

जानकारी के अनुसार मृतक हिम्मतसिंह के कृषि भूमि पडोसी विजयसिंह द्वारा उसके साथियों दीपक सुनेर व जस्सु के साथ अपराध स्वीकार कर बताया कि मृतक हिम्मतसिंह आये दिन खेत का सेड़ा फाड़ देता था जिससे परेशान होकर दिनांक 8नवंबर की रात्रि करीब 08 बजे उसके साथी दीपक सुनेर व जस्सु निवासी रतलाम को उसके खेत पर बुलाकर हिम्मतसिंह को मारने के लिए भेजना स्वीकार किया था वही 9 नवंबर को प्रातः विजय सिंह द्वारा इसके साथियों से हिम्मतसिंह की अवस्था की जानकारी ली थी । जिस पर आरोपी विजयसिंह को विधिवत् गिरफ्तार किया गया था। उसके साथी दीपक सुनेर निवासी रेल नगर रतलाम व जसवंतसिंह उर्फ जस्सु निवासी रतलाम घटना के बाद से ही फरार हो गए थे। जिसमे से आज जसवंतसिंह उर्फ जस्सु को गिरफ्तार कर लिया गया। है।

पुलिस कार्यवाही का विवरण –
फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह द्वारा फरार आरोपी जसवंतसिंह की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र एवं सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपी जसवंत उर्फ जस्सू पिता सोहनसिंह सोलंकी जाती राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी थावरिया बाजार रतलाम को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भुमिका-
उनि आनंद बागवान(विवेचक)चौकी प्रभारी धामनोद, उ नि आनंद बागवान, प्र आर संदीप भदोरिया, विकास पालीवाल, आर मुकेश मेघवाल, आर फकीरचंद, सायबर सेल से उनि राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया आर अभिषेक पाठक की सराहनीय भुमिका रही ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds