January 23, 2025

ABVP कार्यकर्ताओ से मारपीट के विरोध में आज रतलाम में विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन

ratlam_mandi

रतलाम,25जून (इ खबर टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र थाना परिसर में विद्यार्थी परिषद ओर भाजयुमो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्बारा लाठिया बरसाने के मामले को लेकर परिषद और भाजपा तथा उनसे जुड़े संगठनों में रोष व्याप्त है। जिसके चलते मंगलवार को कॉलेज रोड पर विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी पुलिस अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

सोमवार रात हुए घटनाक्रम में विद्यार्थी परिषद ओर भाजयुमो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा थाने में की गई मारपीट की गई थी जिसके बाद नगर के बीजेपी नेताओ ने थाने पहुंच कर उक्त घटना का विरोध किया। पुलिस की मारपीट में घायल 4 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । मंगलवार दोपहर परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतक सुखाड़िया, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी सहित कई भाजपा नेता और परिषद के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल कार्यकर्ताओं से घटना की जानकारी ली।

इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज रोड पर आरोपी पुलिस अफसरों के खिलाफ नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया ,स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल परिसर और कॉलेज रोड में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।

विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई की हम निंदा करते हैं और घटना के विरोध में 2 दिन तक प्रदेश में परिषद आंदोलन करेंगी। उन्होंने मामले को लेकर सीएसपी मान सिंह ठाकुर को निलंबित करने की मांग की है।

You may have missed