December 24, 2024

रतलाम/एक तरफा प्यार में पागल युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर ढाई घंटे मंचाया बवाल,पुलिस के समझाने पर नीचे उतरा

mobai

रतलाम,10 सितम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के नामली नगर के बीचों बीच स्थित गढ़ पर लगे करीब 300 फिट ऊंचे मोबाइल टावर पर 35 वर्षीय युवक चढ़ गया। लोग उसे समझा कर नीचे उतरने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह नीचे नहीं उतर रहा है। उसका कहना है कि वह जिस लड़की से प्यार करता है उससे उसकी शादी करो, तभी वह टावर से नीचे उतरेगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3 बजे 35 वर्षीय रमेश पिता हरिराम झड़गामा अचानक मोबाइल टावर के ऊपर चलकर जा बैठा, जब कुछ लोगों ने उसे देखा तो नीचे उतरने का कहा तो वह नीचे नहीं उतरा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों ने उसे समझाते हुए टावर से नीचे उतरने का कहा तो वह चिल्लाने लगा।पुलिस द्वारा समझाने के बाद युवक करीब 5.30 बजे नीचे उतरा

झूठे केस में फंसा रही पुलिस
उसने कहा कि मैं एक लड़की से 12 वर्षों से एक तरफा प्यार करता हूं। मैं उससे शादी करना चाहता हूं। उसके घर वाले मेरी शादी नहीं करने दे रहे हैं। पुलिस मुझे झूठे केस में फंसा कर जेल भेज रही है। पिछले साल भी मुझे गुंडा अभियान में जेल भेज दिया था। मुझे जिला बदर कर दिया था। लड़की के घर वाले मुझे परेशान कर रहे हैं। वह मुझसे शादी करें वरना मैं सुसाइड कर लूंगा।

पुलिस के सामने भी रखी शर्त
पुलिस अधिकारियों व जवानों ने उसे नीचे उतारने का काफी प्रयास किया। वह पुलिस को भी एक ही बात बोल रहा है कि मेरी शर्त एक ही है। मैं जिस लड़की से प्यार करता हूं, उससे मेरी शादी करवाओ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds