January 24, 2025

सैलाना से भैंसाडबर जा रही बारात में खेजडी काटने के दौरान अचानक मची भगदड,दो लोगों की मौत( देखिए विडियो )

sailana

रतलाम,13 अप्रैल (इ खबरटुडे। जिले के सैलाना से भैसाडाबर जा रही एक बारात में खेजडी काटने दौरान मची भगदड के कारण दो लोगों की मौत होने की सूचना है। पुलिस मौके पर पंहुच गई है।एक मृतक का शव मिल चूका है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। दूसरे लापता व्यक्ति की भी मृत्यु की आशंका व्यक्त की जा रही है है

प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार,सैलाना से जा रही बारात में शामिल लोग खेजडी काटने की रस्म पूरी करने के लिए बस से उतर कर सड़क किनारे के खेत में गए थे। इस दौरान की गई आतिशबाजी से नजदीक के खेत में रखे भूसे में आग लग गई। अचानक फैली इस आग से बचने के लिए बारातियों में भगदड मच गई और इसी भगदड के दौरान दो लोगो के कुए में गिरने की खबर सामने आई है। इनमे से एक का शव बरामद हो चूका है। दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। दूसरे व्यक्ति की भी मृत्यु होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

सैलाना टीआई अयूब खान पुलिस बल समेत मौके पर पंहुच चुके है। घटना में मृत व्यक्ति का नाम अभी सामने नहीं आया है।

You may have missed