November 23, 2024

Accident:भीषण सड़क हादसा,ट्राले में जा घुसी कार,4 लोगो की मौत,ग्रामीणाों ने ट्राले पर पथराव कर कांच फोड़े

उज्जैन,04 अगस्त (इ खबरटुडे)। नगर से तीन कमी दूर उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे पर मंगलवार मध्यरात्रि एक कार खड़े ट्राले में जा घुसी। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणाों ने ट्राले पर पथराव कर कांच फोड़ दिए। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी नीमच के ग्राम आलोटी गरवाडा के रहने वाले थे तथा देवास के सतवास से अपने गांव जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि नीमच के ग्राम आलोटी गरवाडा निवासी कैलाश पुत्र लक्ष्मीनारायण चारण उम्र 42 वर्ष, राहुल पुत्र किशनलाल चारण उम्र 19 वर्ष, कूकाराम पुत्र भग्गाजी भांबी उम्र 32 वर्ष, लालाराम पुत्र शंकरलाल उम्र 48 वर्ष मंगलवार रात को देवास के ग्राम सतवास से कार क्रमांक एमपी 44 सीए 3481 से अपने गांव जा रहे थे। मंगलवार रात दो बजे इनकी कार उन्हेल-नागदा रोड पर इंगोरिया चौपाटी के समीप सड़क किनारे खड़े ट्राले आरजे 09 सीसी 7076 में जा घुसी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही तथा दो अन्य की उज्जैन अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

पुलिस ने ट्राला चालक घनश्याम पुत्र भंवर लाल मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चरलिया ब्राह्मण निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ राजस्थान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सभी मृतक देवास के ग्राम सतवास व अन्य क्षेत्रों में कंबल व चादर बेचने का काम करते थे और वहीं से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डीआर जोगावत पुलिस बल के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे। मृतकों के स्वजन सुबह 7 बजे उन्हेल पहुंचे। पीएम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए।

दूर तक सुनाई दी टक्कर की आवाज
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार का गेट अलग होकर दूर जा गिरा। आवाज सुनकर आस पास के लोग भी जाग गए एवं घटना स्थल पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने ट्राले पर पथराव कर कांच फोड़ दिए। हंगामा होने पर ट्राला चालक मौके से भाग निकला।

You may have missed