November 23, 2024

सृष्टि समाज सेवा समिति परिवार बना बेसहारा का सहारा :भिक्षाव्रती करने वाली बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल

रतलाम,26 अगस्त (इ खबरटुडे)।अपने लिए जिये तो क्या जिये तू जी ओरो के लिए इसी बात को यथार्थ साबित कर रहे हैं शहर के युवा बुजुर्गों को परेशानी की जानकारी मिलने पर सेवा,सहायता के लिए तैयार रहते हैं।

कोई वृद्ध महिला हो या पुरूष परिवार वालों ने प्रताड़ना कर घर से निकाल दिया या छोड़ दिया परिवार को समझाइश के माध्यम से घर वापसी भी करवाते हैं कुछ दिनों पहले एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला को नाते नाती ने घर से निकाल दिया था परिवारजन को पुलिस प्रशासन के माध्यम से समझाइश दिलवाकर घर पहुंचाया था।

बुधवार देर शाम रेलवे चाइल्ड लाइन के राहुल चौहान ने सृष्टि समाज सेवा समिति की उपाध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव को सूचना दी की रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर करीब 70 वर्ष के आसपास की एक वृद्ध महिला अकेली गंभीर बिमारी की अवस्था में बैठी हुई हैं दिव्या बिना देर किए रेलवे स्टेशन पहुंची एवं उक्त सूचना समिति अध्यक्ष सतीश टाक को दी संस्था के ग्रामीण क्षेत्र उपाध्यक्ष अर्पित उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह देवड़ा पहुंचे।

स्थिति को देख तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। युवा कार्यकर्ताओं महिला को जिला अस्पताल पहुंचा भर्ती कराकर उपचार शुरू करवाया महिला ने अपना नाम गीता शाजापुर जिला के एक गांव का नाम बताया जो कि स्पष्ट नहीं हुआ और कहा कि उसके पुत्र अब नही रहे।

परिवार में कोई नहीं है भिक्षाव्रती कर अपना गुजारा कर रही है। बीमारी की हालत को देखते हुए ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। रेलवे चाइल्ड लाइन प्रदीप बिडवाल, रेलवे आरपीएफ,सिटी पुलिस,अस्पताल स्टाफ एवं 108 के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed