
New National Highway UP: उत्तरप्रदेश में जल्द ही नए हाइर्व के निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है। 320 किलोमीटर लंबे बनने वाले इस हाईवे के निर्माण पर 22 हजार 400 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। यह हाईवे जहां पर पांच जिलों में होकर गुजरेगा। इसमें इन पांच जिलों के सैंकड़ों गांव के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलने वाला हे।
हाईवे के निर्माण के बाद आसपास के गांव के जमीनों के रेट आसमान छुएंगे। इसके कारण जहां पर कारोबार के रास्ते खुलेंगे, वहीं लोगों को आवागमन भी आसान होगा। 22,400 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाले इस हाईवे को विंध्य एक्सप्रेसवे के नाम से जाना जाएगा।
इस हाईवे का निर्माण गाजीपुर से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक बनेगा। इसके कारण 320 किलोमीटर रास्ता लोगों के लिए आसान हो जाएगा। इस हाईवे पर आने वाले पांच जिलों के लोगों को उतरने व चढ़ने के लिए लिंक मार्ग बनाए जाएंगे।
विंध्य एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा कुंभ मेले के दौरान की गई थी। विंध्य एक्सप्रेसवे का निर्माण पर्यटन को देखते हुए बनाया गया है। विंध्य एक्सप्रेसवे के माध्यम से प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, गाजीपुर और जौनपुर को जोड़ा जाएगा। विंध्य एक्सप्रेसवे के निर्माण में सभी जिलों के सैकड़ों गांव लाभान्वित होंगे।
ये सभी गांव अब एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद इन गावों के लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। व्यावसायिक तौर पर कई मायनों में यह लोगों के लिए वरदान साबित होने वाला है। योगी सरकार की तरफ से उत्तरप्रदेश के विकास के लिए नए कदम उठाए जा रहे है। जहां पर लोगों की सुविधा के लिए नए हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।
नए हाईवे के निर्माण के बाद से उत्तरप्रदेश में निवेश बढ़ा है और लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुले हैं। इसके अलावा नए हाईवे से एक से दूसरे जिले की दूरी भी कम हुई है और वाहन फर्राट भर हैं। विंध्य एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद नए संभावनाएं खुलने वाली है और किसानों की जमीन के रेट भी बढ़ने वाले है।