mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Fire broke: किराना दुकान में लगी भीषण आग, परिवार बाहर निकल आया, अंदर ही फंसी रह गई बूढ़ी मां, दर्दनाक मौत

राजगढ़,05जनवरी(इ खबर टुडे)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में राजगढ़ बाइपास चौराहा के नजदीक इन्द्रानगर काॅलोनी स्थित किराना दुकान में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात शाॅर्ट-सर्किट होने से आग लग गई। आग की भभक में दम घुटने से 85 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

आग से दुकान का फर्नीचर, दो फ्रिज, किराना सामान सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें 35 लाख से अधिक नुकसान होना बताया गया है। सूचना पर पहुंचे चार-पांच दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाकर जांच शुरु की।

एएसआई अरुण जाट के अनुसार राजगढ़ बाइपास चौराहे के नजदीक इंद्रानगर काॅलोनी स्थित राधे किराना की दुकान में मंगलवार-बुधवार की रात शाॅर्ट-सर्किट होने से आग लग गई। भयावह आग से दुकान में लगा फर्नीचर, दो फ्रिज, किराना सामन सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

आग से घर में धुंआ भर गया,जिससे ऊपरी मंजिल पर सो रही 85 वर्षीय रोड़ीबाई पत्नी पन्नालाल धनगर की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू किया गया, आग की लपटें पड़ोस में स्थित दूसरे भाई की किराना दुकान तक पहुंच गई, जिससे उसका भी किराना सामान जल गया।

Back to top button