January 22, 2025

रतलाम / दो मोटर सायकिल की जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत

accident

रतलाम,29 जून(इ खबर टुडे)। दीनदयाल थाना क्षैत्र अंतर्गत दो मोटर सायकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत गई। मृत युवक गांव से मजदूरी करने शहर आता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

दीनदयाल थाना में पदस्त आरक्षक प्रकाश बिड़वाल ने बताया की नारायण पिता बालु देवदा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम धबाईपाडा रोजाना मजदूरी करने शहर आता था। शुक्रवार शाम को मजदूरी करके अपने साथी जीतेन्द्र के साथ सायकिल क्र. mp 43 ej 2339 से घर जा रहा था तभी रामनगर चौराहा पर काला भेरुजी के सामने से तेज गति से आ रही मोटर सायकिल mp 43 bu 9017 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे नारायण को सिर और सीने में गम्भीर चोट लगी। घायल नारायण को तुरंत अस्पताल ले गए जहा डॉक्टर इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

You may have missed