Corona Update:देश में 42625 नए मरीज मिले,केरल में सबसे ज्यादा उछाल,एक दिन पहले सिर्फ 30549 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
नई दिल्ली,04 अगस्त (इ खबरटुडे)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटे में ही 40 फीसदी के बढ़ोतरी हुई है। दक्षिण भारतीय राज्य केरल में लगातार स्थिति बेकाबू होती जा रही है। केरल में कोरोना संक्रमण के आंकड़े देश में कुछ निकले आकंड़ों से आधे से ज्यादा है। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो देश में कोरोना के 42625 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो बीते दिन की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा है।
देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 30549 नए मामले आए थे। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो आधे से ज्यादा केरल के हैं, जहां एक बार फिर से रिकॉर्ड 23 हजार 676 केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान देशभर में कोरोना से 562 लोगों की जान भी गई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 36668 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 410353 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि देश में आए संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 फीसदी है। अभी तक देश में कोरोना से कुल 3 करोड़ 9 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके है। फिलहाल भारत में रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है
देश में अभी तक टीके की 48 करोड़ डोज लगी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 3 अगस्त तक 48 करोड़ 52 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 62.53 लाख टीके लगाए गए, वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि अभी तक 47 करोड़ 31 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल का परीक्षण किया गया, पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।