January 13, 2025

रतलाम/होली खेलते तालाब में गिरा बच्चा, उसे बचाने दो बच्चे और एक युवती भी डूबे,एसपी-कलेक्टर मौके पर पहुंचे:देखिये वीडियो

gchc

रतलाम08 मार्च (इ खबर टुडे)।रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम डेलनपुर के समीप जामथुन रोड पर तीन बच्चे और एक युवती तालाब में डूब गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का एसडीआरएफ का दल मौके पर पहुंचा और तालाब में डूबे लोगों की तलाश शुरू की। सुचना मिलने पर एसपी और कलेक्टर मोके पर पहुंच गए।

विस्तृत जानकारी यह है कि आदिवासी परिवार से जुड़े थे ये लोग पिछले कई वर्षों से डेलनपुर में रहते थे मजदूरी का कार्य करते हैं जिस तालाब में डूबे हैं वहां काई जमी हुई थी एक के बाद एक को बचाने के चक्कर में चारों डूब गए जिसमें एक जो महिला की लाश निकली है 19 वर्षीय उसी की बहन 10 वर्ष एवं उसका भाई 13 वर्ष डूबे थे 23 वर्षीय पति इन तीनो के डूबने की जानकारी मिलने पर बचाव के लिए ये भी कूद गया था इसे तैरना भी आता था लेकिन काई अधिक जमने के कारण यह भी डूब गया

होली खेतले हुए तालाब के पास पहुंचे
पुलिस के अनुसार प्राथमिक रूप से जानकारी मिली है कि बच्चे होली खेलते हुए तालाब के पास पहुंचे थे तभी किसी एक बच्चे का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। उसे बचाने में दूसरे भी तालाब में डूब गए। खबर तेजी से फैली और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्हें बाहर निकालने का काम शुरू किया। घटना सुबह करीब 11:00 बजे की बताई जाती है। पुलिस का कहना है कि डूबे हुए बच्चों की खोज की जा रही है।

You may have missed