May 20, 2024

Action mod : ड्रग माफिया के खिलाफ प्रदेश में चलेगा बड़ा अभियान, गृहमंत्री ने सोमवार को अधिकारियों की बुलाई बैठक

भोपाल,29अक्टूबर(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार करने वालों की पूरी तरह से कमर तोड़ने की सरकार ने तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रदेश में जल्द ही बड़ा अभियान चलेगा। सोमवार को अभियान को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने अधिकरियों के साथ बैठक बुलाई है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार को पूरी तरह से नष्ट कर देंगे। सोमवार को अधिकारियों के साथ अभियान के लिए बैठक करेंगे। बता दें प्रदेश में हुक्का लाउंज और अवैध शराब के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान के खिलाफ पुलिस ने लगातार कार्रवाई की। इसमें प्रदेश में बड़ी संख्या में हुक्का लाउज को बंद कराया और अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए। अब इस अभियान को और तेज किया जाएगा।


गुजरात चुनाव में प्रचार करने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को सलाह दी। उन्होंने कहा कि दोनों नेता गुजरात में पार्टी के लिए प्रचार ना करें। जहां जहां कमलनाथ प्रचार अब तक करने गए, वहां का इतिहास देख लें। वह इतिहास गुजरात चुनाव में दोहराया जाएगा। कमलनाथ अपने ऊपर हार का कलंक ना लें।

राहुल को फिर बताया चुनावी हिंदू
राहुल गांधी के महाकाल मंदिर और महु जाने को लेकर पूछ सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह चुनावी हिंदू है। जहां जहां चुनाव होंगे यह मंदिर जाएंगे। मध्य प्रदेश में अगले साल चुनाव है। स्वाभाविक रूप से उनको मंदिर की याद आएंगी। बाबा साहब की याद आएगी। वह समझते है कि पब्लिक यह सब चीजें समझती नहीं है। राहुल बाबा पब्लिक सब समझती है। आप देखना गुजरात और हिमाचल के परिणाम आपकी यात्रा का प्रभाव बताएंगे।

दिग्विजय सिंह ने लिया बदला
कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन द्वारा संगठन की स्टीयरिंग कमेटी में कमलनाथ को शामिल नहीं करने पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्म मिश्रा ने तंज कसा हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष का चुनाव लड़ने नहीं दिया था। उसका दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ से बदला ले लिया है। दिग्विजय सिंह खुद तो कमेटी में शामिल हो गए लेकिन कमलनाथ को उसमे शामिल होने नहीं दिया। कांग्रेस के अंदर की यह लड़ाई है जो चलती रहती है।

खंडवा पुलिस को दिए निर्देश
खंडवा में बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मौलाना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को निर्देश दिए है किसी ओर के साथ भी मदरसे में ऐसी घटना तो नहीं की है। इसकी गहराई में जाकर जांच करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds