September 20, 2024

रतलाम शहर में रक्षा बंधन पर्व पर रुट डायवर्सन प्लान हुआ तैयार ,रविवार से होगा प्रारम्भ

रतलाम,17 अगस्त(इ खबर टुडे)।19 अगस्त सोमवार को परम्परागत रुप से मनाया जाने वाला रक्षा बंधन पर्व पर शहर के मध्य स्थित त्यौहारी बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले शहरी एवं ग्रामीणजनों द्वारा साथ लाये जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों को सरल एवं सुगम यातायात व्यवस्था प्रदाय करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा आवशयकता अनुसार यातायात व्यवस्था डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है. जो निम्नानुसार है:-

  1. नाहरपुरा चौराहे से डालुमोदी बाजार,घास बाजार, माणकचौक, न्यूक्लाथ मार्केट तक चार पहिया वाहन,लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  2. रानीजी का मंदिर से गणेश देवरी, नीमचौक, डालूमोदी बाजार, माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन, प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  3. तोपखाना से चाँदनी चौक, गणेश देवरी, माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन, प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  4. डालूमोदी बाजार से न्यू क्लाथ मार्केट, घास बाजार, गणेश देवरी, माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन, प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  5. घास बाजार से चौमुखीपुल, डालूमोदीबाजार, माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  6. चौमुखी पुल से गणेश देवरी, घास बाजार, चाँदनी चौक माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  7. नीमचौक से तोपखाना, चाँदनी चौक,रानीजी का मंदिर, गणेश देवरी माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
  8. बाजना बस स्टेण्ड से चाँदनी चौक, तोपखाना, चौमुखीपुल, गणेश देवरी माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।

9.त्रीपोलियागेट से चाँदनी चौक, तोपखाना, चौमुखीपुल, गणेश देवरी माणकचौक क्षेत्र तक चार पहिया वाहन, लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।

व्यवस्था दिनांक 18.08.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 19.08.2024 तक जारी रहेगी। यातायात पुलिस रतलाम का अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये चार पहिया वाहनों को लेकर बाजार क्षेत्र में प्रवेश नही करे अन्यथा यातायात मार्ग अवरुध्द होने की स्थिति में वाहनों पर चालानी कार्यवाही कि जा सकती है। समस्त नगरवासियो एवं दुकानदारो से सहयोग की अपील है।

You may have missed