November 22, 2024

रतलाम / कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, चैतन्य टेक्नो स्कूल पर ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, मान्यता रद्द के लिए प्रशासन को भेजा पत्र

रतलाम,16 जुलाई(इ खबर टुडे)। जिला कलेक्टर ने डेलनपुर स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल पर शिक्षण सामग्री बेचने के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। चैतन्य टेक्नो स्कूल पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही प्रशासन को स्कूल की मान्यता निरस्त करने के लिए भी पत्र लिखा है।

प्रशासन को श्री चेतन्य टैक्नो स्कूल से ही सीधे किताबें, यूनिफार्म आदि बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इस पर सात जुलाई को प्रशासन के दल ने कार्रवाई की थी। इस दौरान शिक्षण सामग्री लेने आए कुछ अभिभावक भी वहां मिले थे। कार्रवाई के दौरान सामग्री बरामद करने के लिए प्रशासन दल को स्कूल भवन के कक्ष का ताला भी तोड़ना पड़ा था।

प्रशासनिक टीम ने स्कूल के ग्राउंड फ्लोर के तीन कक्षों एवं प्रथम तल के एक कक्ष से 304 पैकेट बरामद किए थे। इन पैकेट में स्कूल ड्रेस, बेल्ट, टाई, मोजे, 295 पैकेट स्वेटर, कक्षा पहली से दसवीं तक की 366 बंडल किताबें, किताबों के नौ पैकेट, तीन कॉपी के बंडल थे। समस्त सामग्री सील करके जिला शिक्षा अधिकारी के सुपुर्द की गई थी।

नोटिस में स्कूल ने मानी है गलती
जिला शिक्षा अधिकारी से मिले प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर 12 जुलाई तक जवाब मांगा था। जवाब में स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार की है।

You may have missed