रतलाम/आबकारी विभाग ने अवैध 25 लीटर हाथ मदिरा जब्त की
रतलाम,10 मई(इ खबर टुडे)। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।
आबकारी विभाग द्वारा 9 मई को वृत्त प्रभारी सैलाना मीनाक्षी रेवाले द्वारा वृत के शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा में गोवर्धन पिता नाथूराम हाडा के कब्जे से 18 कैन पावर बीयर, ग्राम धनजी का टापरा में फकरी पति देवा गामड़ के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, जय भवानी ढाबा, शिवगढ़ में सुनील पिता मरवाजी पारगी के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत कुल 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त मदिरा 34 बल्क लीटर की कीमत 7 हजार 340 रुपए आंकी गई है। उक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक चेतन वैद, आरक्षक रामचरण पवार, वरुण चौहान की सक्रिय भूमिका रही।