December 23, 2024

Nitish Resign : नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, बोले- RJD से हो गए हैं अलग,भाजपा और जेडीयू मिलकर बनाएंगे सरकार

nitish

पटना,28जनवरी(इ खबर टुडे)। पिछले कुछ दिनों से चल रही राजनितिक उठापटक के बाद आखिरकार नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल के साथ बैठक पूरी करके राजभवन के लिए निकले और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब वह बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं।

राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘आज हमने इस्तीफा दे दिया है। आरजेडी से हम अलग हो गए हैं। हमें आरजेडी के रवैये से परेशानी हो रही थी इसी वजह से हमने मौजूदा सरकार को समाप्त कर दिया है। ’

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की खबर आने के साथ ही बिहार में सीएम आवास से लेकर राजभवन तक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। इस सड़क पर जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई और भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

उधर दूसरी तरफ भाजपा की विधायक दल की बैठक भी संपन्न हो गई। बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम और विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ‘विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और हम उसी के लिए यहां आए हैं। राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय नेतृत्व इस पर नजर बनाए हुए है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा. हम केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करेंगे।

नीतीश कुमार करीब दो साल पहले बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए थे। तब उन्होंने कभी बीजेपी से हाथ न मिलाने का संकल्प लिया था। हालांकि 18 महीने से भी कम समय में वह एक बार फिर से पाला बदलते दिख रहे हैं। वह 2017 में भी भाजपा से रिश्ता तोड़कर राजद-कांग्रेस गठबंधन शामिल हो गए थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds