November 1, 2024

दो युवकों से मारपीट करने वाला बांधवगढ़ एसडीएम निलंबित, सीएम बोले- अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं

भोपाल,23 जनवरी(इ खबर टुडे)। उमरिया जिले के बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें अमित सिंह दो युवकों के साथ मारपीट करते और उन्हें पिटवाते नजर आ रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि “बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” दरअसल, उमरिया से एसडीएम का यह वीडियो सामने आया था। कहा गया कि ओवरटेक करने से गुस्साए एसडीएम ने दो युवकों की गाड़ी का पीछा किया। उन्हें रुकवाया। फिर उन्हें अपने मातहतों से पिटवा दिया। दोनों युवकों का सिर फट गया। उनकी गाड़ी भी फोड़ दी गई। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

घायल युवक का कहना था कि मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैं अपने काम में जा रहा था। मुझे देर हो रही थी। इस वजह से मैं गाड़ी तेज चला रहा था। इसकी वजह से एसडीएम साहब की गाड़ी को मैंने ओवरटेक कर दिया। इसके बाद एसडीएम ने खुद मेरी पिटाई की और अपने ड्राइवर तथा अन्य लोगों से भी मुझे पिटवाया। हालांकि, बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह ने कहा था कि दोनों युवक नशे में थे। तहसीलदार को कट मारकर भाग रहे थे। रोका तो झगड़ा करने लगे। उन्होंने मारपीट की तो साथ वाले लोगों ने उन्हें मारा। मैं बीच-बचाव कर रहा था। इतना ही कह रहा था कि इन्हें पुलिस के हवाले कर दो।

एसडीएम, तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर
पुलिस ने इस मामले में एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार विनोद वर्मा के साथ ही चालक और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें आईपीसी की धारा 323, 254, 341, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार के साथ ही दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds