November 14, 2024

Theft : गांवों में भी सक्रिय हुए चोर,धराड में सूने घर का ताला तोड कर लाखों की नगदी और जेवर चुराए,चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

रतलाम,9 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जावरा और रतलाम जैसे शहरों में जबर्दस्त सक्रियता दिखाने के बाद अब चोरों ने गांवों को भी निशाना बनाना शुरु कर दिया है। बीती रात समीपस्थ ग्राम धराड में चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोडकर लाखों रु. नगदी और जेवरात चुरा लिए। बिलपांक पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,धराड के राजपूत मोहल्ला में रहने वाले महिपाल सिंह राठौड की पत्नी ïव अन्य परिजन,किसी रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गए हुए थे। फरियादी महिपाल सिंह रतलाम की एक फैक्ट्री में काम करते है। नाईट शिफ्ट होने से वे शुक्रवार रात को अपने घर में ताला लगाकर फैक्ट्री चले गए थे। वे जब शनिवार सुबह ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौटे तो उन्होने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखने पर पता चला कि घर में रखी अलमारी और पेटी के ताले भी टूटे हुए थे और घर का सारा सामान अस्तव्यस्त पडा था।

घर में रखे सामान को चैक करने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने 17 लाख रु. नगद रुपयों के साथ सात तोले सोने के जेवर और डेढ किलो वजनी चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया था। इतना ही नहीं अज्ञात चोरों ने पेटी में रखे तांबे और पीतल के बर्तनो को भी नहीं छोडा। वे तांबे और पीतल के बर्तन भी ले गए। सोने के जेवरात में हार,चैन,अंगूठियां और पौंची इत्यादि थे। इस तरह चोरो ने कुल करीब 22 लाख रु के माल पर हाथ साफ कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बिलपांक पुलिस के अधिकारी मौके पर पंहुचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो पता चला कि पांच आरोपी नकाब पहन कर आए थे। उन्होने महिपाल सिंह के घर का ताला तोडने के पहले आसपास के घरों को भी चैक किया कि वहां लोग सोए हुए है या नहीं। बिलपांक पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनकी खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

You may have missed

This will close in 0 seconds