Cold Wave Iffect : शीतलहर ने दिखाया असर,दिनभर गर्म कपडे पहनने को किया मजबूर,नन्हे बच्चों के स्कूल टाइम में बदलाव,नौ बजे पहले नहीं लगेंगे स्कूल
रतलाम,29 नवंबर (इ खबरटुडे)। मावठे की तेज बारिश के बाद अब शीतलहर अपना पूरा असर दिखा रही है। बुधवार का पूरा दिन शीतलहर की चपेट में रहा। दिन भर आसमान में बादल छाये रहे और ठण्डी हवाएं चलती रहीं। लोगों को पूरे दिन गर्म कपडे पहनने को मजबूर होना पडा। शीतलहर को देखते हुए नन्हे बच्चों के स्कूल टाइम में भी बदलाव किया गया है। अब नन्हे बच्चों के स्कूल सुबह नौ बजे से पहले नहीं लगाए जा सकेंगे।
पिछले दो तीन दिनों से जारी शीतलहर ने आज पूरे दिन अपना जबर्दस्त असर दिखाया। पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहे और बेहद ठण्डी हवाएं चलती रही। इसी का नतीजा था कि घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को दिन में भी गर्म कपडे पहनना पडे।
मौसम के मिजाज को देखते हुए कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने नन्हे बच्चों के स्कूल का टाइम सुबह नौ बजे के बाद रखने का आदेश दिया है। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में समस्त शासकीय, अशासकीय, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई आदि शैक्षणिक संस्थाओं में नर्सरी से लेकर 5 वीं तक की कक्षाएं प्रातः 9.00 बजे से पूर्व संचालित नहीं की जाएंगी।