Red Handed Trapping : प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के लिए सरपंच ने मांगी 20 हजार की रिश्वत,लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया
आगर मालवा,31 अक्टूबर( इ खबरटुडे)। जिले की ग्रामपंचायत अहिरबर्डिया का सरपंच प्रधानमंत्री आïवास स्वीकृत करने के लिए एक हितग्राही से बीस हजार रु. की रिश्वत मांग रहा था। हितग्राही ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को की और लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने भ्रष्ट सरपंच बालू सिंह मालवीय को 20 हजार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के टीआई बसन्त कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत अहिरबर्डिया के सरपंच बालूसिंह मालवीय ने गांव के ही एक हितग्राही अमर सिंह से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के लिए बीस हजार रु. की रिश्वत मांगी थी। अमरसिंह ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी। अमरसिंह की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध ढंग से अमरसिंह को विशेष केमिकल लगे बीस हजार रु. के नोट लेकर सरपंच बालूसिंह को देने भेजा।
पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक जैसे ही अमरसिंह ने सरपंच बालूसिंह को रिश्वत की राशि दी,अमरसिंह का इशारा मिलते ही लोकायुक्त पुलिस के दल ने सरपंच को धरदबोचा। भ्रष्ट सरपंच के हाथ विशेष केमिकल से धुलाए जाने पर उसके हाथ लाल हो गए। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट सरपंच के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण में कार्यवाही जारी थी।