Train Affected : भारतीय रेलवे में चल रहे विकास कार्यो के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई गाड़िया प्रभावित
रतलाम,20 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। भारतीय रेलवे के अलग अलग खंडो में चल रहे विकासकार्यों के चलते रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेने प्रभावित हो रही है। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-विरमगाम खंड और उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में ब्लॉक के रतलाम मंडल से गुजरने वाली चार गाड़िया प्रभावित हो रही है वही दो गाड़िया परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
अहमदाबाद मंडल में ब्लॉक के कारण दो ट्रेने प्रभावित
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेने, अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-विरमगाम खंड में ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी। गाडियों का
विवरण निम्नानुसार है:-
- 22 अक्टूबर, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20936 इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद से गांधीधाम के मध्य निरस्त रहेगी।
- 23 अक्टूबर, 2023 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम इंदौर एक्सप्रेस अहमदाबाद से चलेगी तथा गांधीधाम से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन तक
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली अहमदाबाद वाराणसी सिटी एक्सप्रेस को लखनऊ मंडल में ब्लॉक के कारण वाराणसी सिटी स्टेशन के स्थान पर वाराणसी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है।
18 नवम्बर, 2023 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा एवं 21 नवम्बर, 2023 तक वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन से चलेगी। इस दौरान 19167/19168 अहमदाबाद वाराणसी सिटी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
दो जोड़ी ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेने, वाराणसी स्टेशन पर इंजन रिवर्सल की समस्या को देखते हुए अस्थाई रूप से परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। अब ये ट्रेने प्रयागराज होकर जाएगी। विवरण निम्नानुसार है:-
- 31 अक्टूबर, 2023 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस वाया छिवकी प्रयागराज- प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस- वाराणसी-वाराणसी सिटी-गोरखपुर चलेगी।
- 30 अक्टूबर, 2023 तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रसे वाया गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-छिवकी प्रयागराज चलेगी।
- 23 एवं 30 अक्टूबर, 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19091 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस वाया छिवकी प्रयागराज- प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस- वाराणसी-वाराणसी सिटी-गोरखपुर चलेगी।
- 24 एवं 31 अक्टूबर, 2023 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-छिवकी प्रयागराज चलेगी।