November 13, 2024

Green corridor: एमपी में बना 350 किमी का ग्रीन कॉरिडोर, जबलपुर से भोपाल लाया जा रहा लीवर

भोपाल,22सितंबर(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में जबलपुर से भोपाल तक 350 किमी का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। जबलपुर से एक ब्रेन डेड मरीज का लिवर भोपाल लाया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम गुरुवार रात लिवर लेकर रात 10.30 बजे जबलपुर से रवाना हुई, जो देररात भोपाल पहुंचेंगी।

बंसल अस्पताल के मैनेजर लोकेश ने बताया जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में 64 वर्षीय मरीज राजेश सराफ 19 सितंबर को भर्ती हुए थे, जो 20 सितंबर को ब्रेन डेड हो गए। उनको ब्रेन ट्यूमर था। वह मूलरूप से बैतूल थे। उनके परिजनों ने आर्गन डोनेशन की इच्छा जताई। जिसके बाद सभी नियमों और अनुमति के बाद प्रक्रिया शुरू की गई। सर्जरी कर उनका लिवर निकाला गया। यह लिवर भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती मरीज को ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

लोकेश झा ने बताया कि हेलीकॉप्टर से लिवर लाने की योजना थी, लेकिन रात में तकनीकी दिक्कत आने के बाद लिवर को वाया रोड लाने की योजना बनाई गई। यह ग्रीन कॉरिडोर जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन और भोपाल चार जिलों में बनाया गया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds