June 17, 2024

रतलाम / पटवारियों का आंदोलन पहुँचा अनुभाग स्तर तक, आक्रोश रैली निकल शासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी(देखिए वीडियो)

रतलाम,13 सितम्बर(इ खबर टुडे)। पटवारियों की हड़ताल के 17वें दिन शासन द्वारा अभी तक कोई सुनवाई नही होने से पटवारी संघ ने अब आम जनता के बीच पहुँचने का फैसला किया है। जिसके अंतर्गत अब पटवारी संघ ने आंदोलन जिलास्तर से अनुभाग स्तर पर पहुँच गया है।

इसी श्रृंखला में आज पटवारी संघ ने जावरा पहुँच कर आक्रोश रैली निकाली और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जावरा में सुबह से हो रही बारिश ने भी पटवारियों के आक्रोश को कम नही होने दिया , इस रैली के दौरान सभी पटवारी विरोध स्वरूप काले कपड़े पहने हुए थे। इस रैली में जिले की सभी तहसीलों से पटवारी जावरा में गीता भवन पहुँचे एबं रैली निकाली जो कि जावरा के प्रमुक मार्गो से होती हुई पुनः गीता भवन पर समाप्त हुई। रैली के समापन पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने सभी पटवारीयों एवं जावरा पटवारी संघ का आभार माना।

You may have missed