January 23, 2025

Mobile Loot : रिलायंस पंप के पास मोबाइल से बात कर रही युवती का मोबाईल बदमाशों ने झपटा,मोटर साइकिल पर थे बदमाश,युवती ने पीछा भी किया लेकिन भाग निकले लुटेरे

mobile loot

रतलाम,29 मई (इ खबरटुडे)। अपने घर से निकल कर कार्यालय जा रही एक युवती सड़क पर चलते हुए मोबाइल पर बात कर रही थी,कि अचानक मोटर साइकिल पर सवार होकर पीछे से आए दो बदमाशों ने युवती का मोबाइल झपट लिया और भाग निकले। युवती ने बदमाशों का पीछा भी किया,लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढे। अब पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है,ताकि बदमाशों को पकडा जा सके।

घटना सुबह 10.54 की है। राजस्व कालोनी निवासी अनुसुईया शर्मा कैनरा बैैंक में काम करती है। घर से बैैंक नजदीक होने की वजह से वह पैदल ही बैैंक जाती है। रोज की तरह वह सुबह घर निकली। वह अपने मोबाइल पर अपनी मां से बात कर रही थी। अनुसुईया राजस्व कालोनी से निकल कर पावर हाउस रोड पर पंहुचने ही वाली थी,कि अचानक पीछे से एक काली मोटर साइकिल पर सवार होकर आए दो लड़कों ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और भाग गए। अनुसुईया उनके पीथे दौडी भी। इसी समय पीछे से स्कूटर पर आ रही पत्रकार वैदेही कोठारी ने भी इस घटना को देखा। श्रीमती कोठारी ने अनुसुईया को अपने वाहन पर बैठाया और बदमाशों का पीछा किया।

बदमाश पावर हाउस रोड से शास्त्री नगर में प्रवेश कर गएपीछा कर रही दोनो महिलाओं ने शास्त्री नगर तक उनका पीछा किया,लेकिन उसके बाद वे गायब हो गए। इसके बाद अनुसुईया ने बैैंक पंहुचकर अपने वरिष्ठों को घटना की जानकारी दी और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पंहुचे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है,ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। अनुसुईया ने बताया कि बदमाशों ने जो मोबाइल झपटा है वह सैमसंग कंपनी का था और उसमें एयरटेल की सिम थी। हांलाकि बदमाशों ने मोबाइल झपटने के फौरन बाद में मोबाइल की सिम निकाल दी,जिससे कि मोबाइल की लोकेशन ट्रेस ना की जा सके। स्टेशनरोड पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

You may have missed