November 25, 2024

Karnataka Election : कर्नाटक में एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव, 10 मई को मतदान; 13 को होगी मतगणना;बीजेपी ने किया जीत का दावा

नई दिल्ली, 29 मार्च(इ खबर टुडे)। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान कर दिया है।मुख्य चुनाव आयुक्त ने विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही जीत का दावा किया है। बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा है कि हम रिवाज बदलेंगे और दोबारा सरकार बनाएंगे.

224 सीटों पर होना हैं विधानसभा चुनाव

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। बता दें कि 224 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के पास 68 विधायक हैं। हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 सीट, जेडीएस ने 37 सीट और भाजपा ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

बीजेपी ने किया जीत का दावा

बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही जीत का दावा किया है। बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा है कि हम रिवाज बदलेंगे और दोबारा सरकार बनाएंगे.

You may have missed