June 12, 2024

खेल विभाग के स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत

उज्जैन,23मार्च(इ खबर टुडे)। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के महानंदा नगर एरिना स्थित स्वीमिंग पूल में गुरूवार दोपहर चंद्रपाल सोलंकी 24 वर्ष निवासी महानंदा नगर की डूबने से मौत हो गई।युवक को तत्काल ही बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले जाने पर इंमरजेंसी में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक का पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों के सिपूर्द किया है। पुलिस जांच कर रही है।

माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा के अनुसार युवक दोपहर में स्वीमिंग पूल में तैराकी करने गया था, इसी दौरान वह डूबा। स्वीमिंग पूल के कर्मचारी एवं अन्य उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। स्वीमिंग पूल में लगे सीसी टीवी कैमरा के फूटेज से देखा जाएगा कि कैसे युवक डूबा , इसमें लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाएगा। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के स्वीमिंग पूल का संचालन संभागीय तैराकी संघ कर रहा है। विभाग ने वर्ष 2021 में 3 वर्ष के लिए संघ को स्वीमिंग पूल लीज पर दिया है। तैराकी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी के अनुसार युवक चंद्रपाल नियमित सदस्य है।वह मात्र 4-5 फीट की गहराई के पानी में ही डूब गया। स्वीमिंग पूल की गहराई अधिकतम साढे पांच फीट ही है।युवक तैरना भी जानता था। युवक को डूबते देख तत्काल ही उसे बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया था। हादसा कैसे हुआ समझ नहीं आ रहा है।स्वीमिंग पूल में सीसीटीवी कैमरा भी लगे हुए हैं।पूल में 6 लोगों का स्टाफ हर समय उपलब्ध रहता है।इसमें 2लाईफ गार्ड एक कोच रहते हैं। स्वीमिंग पूल का संचालन 365 दिन किया जाता है। स्वीमिंग पूल 3 वर्ष की लीज पर विभाग ने संघ को दिया है।

You may have missed