प्रांतीय स्तर पर महिला एवं बाल विकास के कर्मचारी एवं अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, प्रदेश में लागू होने वाली लाडली बहना योजना प्रभावित होने की संभावना
भोपाल 15 मार्च ( इ खबर टुडे)।महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों को संचालित करने वाले परियोजना अधिकारी और प्रवेशक 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे ।
प्रांतीय आवाहन पर इन कर्मचारियों ने शासन और प्रशासन को हड़ताल की सूचना दी है ।साथ ही बेहद शालीन अंदाज में कर्मचारी प्रतिनिधियों ने कहा है कि वह सरकार की जन हितेषी योजनाओं को प्रभावित नहीं करना चाहते लेकिन उनकी मांग शासन तक पहुंचाने के लिए ये कदम उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार परियोजना अधिकारी और प्रवेशक ऐसे समय में अवकाश ले रहे हैं जब मध्य प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन जारी है। सरकार जल्द से जल्द इस पर काम पूरा करना चाहती हैं महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक ने बताया कि शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन करने के बावजूद दुर्भाग्य पूर्ण है कि पूरे देश में मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास के अधिकारी कर्मचारियों का वेतन सबसे कम हे।
अधिकारियों परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक का अनिश्चित कालीन अवकाश कब तक जारी रहेगा इस पर निर्णय प्रांतीय नेतृत्व इस पर निर्णय संयुक्त मोर्चा का प्रांतीय नेतृत्व को लेकर फिलहाल 15 मार्च से लाडली बहना योजना ,लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना सहित कई योजनाएं प्रभावित होने की आशंका है ।