November 22, 2024

RangPanchmi Celebration : धूम धड़ाके के साथ मनाई जाएगी रंगपंचमी,दो बत्ती चौराहे पर रविवार 12 मार्च को होगी रंगों की धमाल

रतलाम,10 मार्च (इ खबरटुडे)। कोरोना का डर पूरी तरह से खत्म होने के बाद इस बार की रंगपंचमी जबर्दस्त धूम धडाके के साथ मनाई जाएगी। दोबत्ती रंगारंग मंच और इ खबरटुडे द्वारा इस बार दोबत्ती चौराहे पर रंगों की जोरदार धमाल होगी। रंगपंचमी के दिन रविवार 12 मार्च को चौराहे पर रंगो की बरसात के लिए रंगों के फौव्वारे लगाए जाएंगे,जो यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को रंगों से सराबोर करेंगे।

इस बार रंगपंचमी का रंगीन पर्व दुगुने उत्साह के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है। दो बत्ती रंगारंग मंच और इ खबरटुडे के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस रंगीन आयोजन मेंं जहां रंगों की बारिश होगी,वहीं होली गीतों पर झूमते युवाओं पर गुलाल उडाया जाएगा। रंग पंचमी के यह आयोजन दोबत्ती चौराहे पर रविवार 12 मार्च को सुबह से प्रारम्भ होकर दोपहर बाद तक चलेगा।

रंगपंचमी की तैयारियों को लेकर दो बत्ती रंगारंग मंच की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में समाजसेवी संजय अग्रवाल ,कमलेश मोदी,भाजपा नेता रवि जौहरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोएब आरिफ,विनोद मिश्रा मामा,समाजसेवी संजय जैन जेवीसी,सौरभ सोनी इत्यादि मौजूद थे। बैठक के दौरान रंगपंचमी मनाने की तैयारियों पर चर्चा की गई। दो बत्ती रंगारंग मंच के सदस्यों ने शहर के तमाम युवाओं से आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में दोबत्ती चौराहे पर आयोजित रंगारंग रंग पंचमी उत्सव में शामिल होकर रंगों के त्यौहार का भरपूर आनन्द प्राप्त करें।

You may have missed