Illicit Liquor : आलोट पुलिस ने ड्राई डे में पकड़ी डेढ़ लाख रु से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब,एक आरोपी गिरफ्तार,एक फरार(देखिये लाइव विडियो)
रतलाम,08 मार्च (इ खबर टुडे)। जिले के आलोट में पुलिस ने ड्राई डे होली के दिन भरी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम खामरिया में दबिश देकर 66 पेटी देसी व अग्रेजी अवैध शराब जब्त की। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खामरिया में पुलिस टीम आरोपी मोकमसिंह के पुराना टीन शेड के बाड़े मे पहुंची जंहा दो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनमे से एक आरोपी विनोदसिंह पिता प्रतापसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 26 साल निवासी मिण्डली थाना बड़ावदा हा.मु. ग्राम खामरिया को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके कब्जे से एक लाख 65 हज़ार रु मूल्य की कुल 66 पेटी देसी व अग्रेजी अवैध शराब जप्त की गई जबकि दूसरा आरोपी मोकमसिंह पिता सरदारसिंह निवासी खामरिया मौके से भाग निकला। आरोपी ड्राई डे के दिन अवैध शराब सप्लाय करने की फिराक में थे। कार्यावाही उपरांत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया जावेगा।
पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उनि विष्णु वास्कले, उनि पंकज राजपूत, आरक्षक 37 अंतिम चौहान, आरक्षक 1198 बाबुलाल मालवीय, आरक्षक 549 राजेश चौधरी, आरक्षक 194 राधेश्याम चौहान, आरक्षक 1036 सुगडसिंह, महिला आरक्षक 1143 उदिता कनासिया, और आर. शक्तिपाल सिंह सिसौदिया की सराहनीय भूमिका रही।