प्रोफेसर पर हमले के फरार आरोपी पर 2 हजार का ईनाम घोषित
उज्जैन,07 मार्च (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। शासकीय विधि महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर के साथ मारपीट के मामले में फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी पर एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा 2 हजार ईनाम घोषित किया गया है। आरोपी कालेज में परीक्षा दे रहा था और उसे ही नकल कराने दो युवक पहुंचे थे जिन्हे प्रोफेसर ने अंदर जाने से रोका था, इसी को लेकर आरोपियों ने प्रोफेसर पर हमला किया था।
सीएसपी ओपी मिश्रा के अनुसार शासकीय माधव विधी महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वरदत्त शर्मा के साथ 28 फरवरी को कॉलेज परिसर में नकाबपोश बदमाशों ने आकस्मिक हमला किया था। प्रोफेसर ने हमले की रिपोर्ट नागझिरी थाने में दर्ज कराई थी। उन्हे चेहरे, सिर और पसलियों में चोंट लगी थी। हमले के आरोप में पुलिस ने ऋषिनगर निवासी सौरभ नागर और सुदर्शन नगर निवासी राहुल सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने पूछताछ में बताया था कि दोनों एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन ठाकुर को नकल कराना चाह रहे थे जिन्हें प्रो. ईश्वर नारायण ने रोका था। इस पर पुलिस ने दर्शन को भी आरोपी बनाया तो वह फरार हो गया। थाना पुलिस के प्रतिवेदन पर एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने दर्शन की गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपये का ईनाम की घोषणा की है।