ANM Memorandum : दो माह से नहीं मिला वेतन,महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा (देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,06 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले में कार्यरत महिला स्वास्थ्यकर्मियों (एएनएम)को विगत दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से एएनएम बेहद परेशान है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिले भर की महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने कलेक्टोरेट पंहुचकर प्रदर्शन किया और वेतन भुगतान के लिए कलेक्टर को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार मनोज चौहान को सौंपा।
प्रदर्शनकारी एएनएम ने बताया कि एनआरएचएम में लगातार नई भर्तियां की जा रही है,लेकिन पूर्व से कार्यरत महिला स्वास्थ्यकर्मियों को जनवरी और फरवरी दो माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। वेतन नहीं मिलने से महिला स्वास्थ्यकर्मियों के सामने कई तरह की परेशानियां खडी हो गई है। हौली का त्यौहार सामने है,लेकिन वेतन के अभाव में एएनएम त्यौहार भी नहीं मना सकती है। एएनएम को तुरंत वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की और कलेक्टर को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार मनोज चौहान को भेंट किया। नायब तहसीलदार श्री चौहान ने एएनएम की मांग को वरिष्ठ अधिकारियों तक पंहुचाने का आश्वासन दिया।