December 23, 2024

रतलाम के नेहरू स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, मंत्री हरदीप सिंह डंग ने किया ध्वजारोहण

screenshot20230126-093659whatsappjpg1_1674707974

रतलाम 26जनवरी (इ खबर टुडे)।रतलाम में 74 वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया । रतलाम में मंत्री हरदीप सिंह डंग में ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के बाद मंत्री हरदीप सिंह डंग ने परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

शीतलहर के बावजूद गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में शहरवासी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

वहीं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं मीसा बंदियों का सम्मान मुख्य अतिथियों ने किया ।रतलाम में मुख्य कार्यक्रम के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा तिरंगा रैली का भी आयोजन किया जाएगा।

वहीं, गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व लोक उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। कालिका माता परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों और लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds